भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गह हम से ख़फ़ा वो हैं गहे उन से ख़फ़ा हम / मुस्तफ़ा ख़ान 'शेफ़्ता'
Kavita Kosh से
गह हम से ख़फ़ा वो हैं गहे उन से ख़फ़ा हम
मुद्दत से इसी तरह निभी जाती है बाहम
करते हैं ग़लत यार से इज़हार-ए-वफ़ा हम
साबित जो हुआ इश्क़ कुजा यार कुजा हम
कुछ नश्शा-ए-मय से नहीं कम नश्शा-ए-निख़वत
तक़वा में भी सहबा का उठातें हैं मज़ा हम
मौजूद है जो लाओ जो मतलूब है वो लो
मुश्ताक़-ए-वफ़ा तुम हो तलब-गार-ए-जफ़ा हम
नै तबा परेशाँ थी न ख़ातिर मुतफ़र्रिक़
वो दिन भी अजब थे के हम और आप थे बाहम
क्या करते हैं क्या सुनते हैं क्या देखते हैं हाए
उस शोख़ के जब खोलते हैं बंद-ए-क़बा हम
ये तर्ज़-ए-तरन्नुम कहीं ज़िंहर न ढूँढो
ऐ ‘शेफ़्ता’ या मुर्ग़-ए-चमन रखते हैं या हम