भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ज़ब है सुरमः देकर आज वह बाहर निकलते हैं / भारतेंदु हरिश्चंद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ज़ब है सुरमः देकर आज वह बाहर निकलते हैं ।
अभी से कुछ दिल मुज़्तर<ref>घबराए हुए</ref> पर अपने तीर चलते हैं ।

ज़रा देखो तो ऐ अहले सखुन<ref>कविगण</ref> ज़ोरे सनाअत<ref>व्यंजना</ref> को ।
नई बंदिश है मजमूँ नूर के साँचें में ढलते हैं ।

बुरा हो इश्क का यह हाल है अब तेरी फ़ुर्कत<ref>विरह</ref> में ।
कि चश्मे खूँ चकाँ<ref>टपकने वाला</ref> से लख़्ते<ref>टुकड़ा</ref> दिल पैहम<ref>सदा</ref> निकलते हैं ।

हिला देंगे अभी हे संगे दिल तेरे कलेजे को ।
हमारी आहे आतिश-बार<ref>अग्निवर्षक</ref> से पत्थर पिघलते हैं ।

तेरा उभरा हुआ सीना जो हमको याद आता है ।
तो ऐ रश्के परी पहरों कफ़े<ref>हथेली</ref> अफ़सोस मलते हैं ।

किसी पहलू नहीं चैन आता है उश्शाक<ref>आशिकों</ref> को तेरे ।
तड़फते हैं फ़ुगाँ<ref>रोना-चिल्लाना</ref> करते हैं औ करवट बदलते हैं ।

'रसा' हाजत<ref>ज़रूरत</ref> नहीं कुछ रौशनी की कुंजे मर्कद<ref>क़ब्र</ref> में ।
बजाये शमा याँ दागे जिगर हर वक़्त जलते हैं ।


शब्दार्थ
<references/>