भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़म की बारात यूँ नज़दीक हुई जाती है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
ग़म की बारात यूँ नज़दीक हुई जाती है
चाँदनी रात भी तारीक़ हुई जाती है
तेरी यादों का कफ़न ओढ़ लिया है हम ने
दिल की बीमारी भी अब ठीक हुई जाती है
आँख मिलते ही जो रुख़ फेर लिया है उसने
यूँ तेरे जुर्म की तस्दीक़ हुई जाती है
है अजब बात गुनाहों में हुआ उसका दख़ल
चाल उस की हरिक सटीक हुई जाती है
दौर कितने ही बदलते रहे उल्फ़त के मगर
जो न बदली कभी वह लीक हुई जाती है