भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़म की हर जा बरात मिलती है / हरिराज सिंह 'नूर'
Kavita Kosh से
ग़म की हर जा बरात मिलती है।
नर्म अश्कों से रात मिलती है।
ज़िन्दगी में बशर को वैसे भी,
जीत से पहले मात मिलती है।
बारिशों में शजर के गिरने से,
भीगी ताइर की ज़ात मिलती है।
ख़ुशनसीबों को, वो जहाँ जाएँ,
मुतमइन कायनात मिलती है।
‘नूर’ देखो निज़ामें-कुदरत को,
हार कर ही नजात मिलती है।