Last modified on 17 नवम्बर 2010, at 21:28

ग़म नहीं वो शीशा-ए-दिल को शिकस्ता कर गया / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी

ग़म नही वो शीशा-ए-दिल को शिकस्ता कर गया
हाँ, ख़ुशी यह है कि उसके हाथ से पत्थर गया ।

या नही है फिर मेरी रूदाद-ए-ग़म मे कुछ असर
या कि फिर उस शख़्स की आँखों का पानी मर गया ।

ज़िन्दगी का उम्र भर करते रहे जोड़ और घटाव
और जब हल के करीब आए तो काग़ज़ भर गया ।

पाँव रखते ही तेरी दुनिया मे हर इक आदमी
देख कर दुनिया तेरी चीख़ उट्ठा, इतना डर गया ।

मौत पर मुफ़लिस की यूँ करती है दुनिया तब्सिरा
उसको भी मरना था, आख़िरकार, वो भी मर गया ।

अब तो बस इक फ़र्ज़ हँसने का अदा करते हैं हम
हर गुरूर-ओ-जोश, हर अन्दाज़, हर तेवर गया ।

यूँ मुहब्बत ले गई किस्तों मे ’बेख़ुद’ का वजूद
पहले दिल, फिर चैन, फिर नीदें गईं, फिर सर गया ।