भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़रीब और पोस्टर / बुद्धिलाल पाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ाली दीवार पर पोस्टर की तरह चिपके
अहा! मेरे दोस्त
तुम बहुत अच्छे लगते हो
मील के पत्थर पर आज का समय
कील ठोंकता अट्टहास करता है
फिर एक ईसा ने आज दम तोड़ा है
दूर कहीं एक तारा टूटा है
विद्युत से घर्षण फिर एक चिंगारी शोला बन
जाती है

जब भूख धरोहर में मिलती है
तो आश्चासन भी खाली नारों में ही मिलते हैं
और हर बार नारों में तुम
दीवार पर पोस्टर की तरह चिपका दिए जाते हो
अहा! मेरे दोस्त तुम बहुत अच्छे लगते हो!