भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ायब दाँत / नवनीता कानूनगो
Kavita Kosh से
उसको कष्टपूर्वक उखड़वाने के हमारे पास कारण थे
और अब ग़ायब दाँत की खाली जगह
मुँह में एक शर्मनाक स्मृति है।
मगर जीभ बच्चा है
आदतन ढूँढ़ती है एक दुनिया
जहाँ वह नहीं है।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : रीनू तलवाड़