भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ैर के वास्ते दुआ करना / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ैर के वास्ते दुआ करना I
इस बुढ़ापे में और क्या करना II

यूं तो हम नाम अपना भूल गए
याद है आपका वफ़ा करना I

जग में रहकर हो जग से बेगाना
ऐसे ग़ाफ़िल से क्या गिला करना I

तू मसीहासिफ़त तो है जानां
हो सके तो मेरी दवा करना I

या इलाही तुझे क़बूल हुआ
अपनी औलाद को गदा करना I

आप कोई अज़ाब क्यूं छोड़ें
प्यार भी एक मर्त्तबा करना I

सोज़ एहसान उसके लाखों हैं
इसका इक़बाल जा-ब-जा करना II