भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव-गाँव गाते रहे भजन कबीरदास / अशोक 'अग्यानी'
Kavita Kosh से
प्रेम की पवित्र अभिनन्दनीय वादियों में
जाने कौन सी बयार पत्तियों को छू गयी
चाहत की चाँदनी सिहर गयी पोर-पोर
आहत हुई तो ओस बनकर चू गयी
भावना के रंग भेद-भाव के शिकार हुए
अपनों से दूर अपनों की खुशबू गयी
गाँव-गाँव गाते रहे भजन कबीरदास
किन्तु किसी मन से न मैं गया न तू गयी