भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव अब शहर हो गया / कुँअर रवीन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा गाँव अब शहर हो गया है
शहर हो गया है जंगल
 
शहरों में होती हैं मशीने
और जंगल में होते हैं जानवर
 
आदमी न तो शहरों में होते हैं
न ही जंगलों में
 
जंगलों में रहने वाले आदिवासी
न तो आदमी होते हैं
न ही जानवर
वे सिर्फ़ होते हैं "वोट"