Last modified on 21 जनवरी 2011, at 17:46

गाँव की सड़क / खुली आँखें खुले डैने / केदारनाथ अग्रवाल

गाँव की सड़क
शहर को जाती है,
शहर छोड़कर
जब गाँव
वापस आती है
तब भी
गाँव रहता है वही गाँव,
काँव-काँव करते कौओं का गाँव।

रचनाकाल: १०-०१-१९८०