Last modified on 29 जुलाई 2020, at 14:48

गाँव की स्मृति / भारत भारद्वाज

गरमी के दिनों में
बचपन में
माँ पंखा झलती थी

राजा-महाराओं
और परियों की कहानियाँ
सुनाया करती थी
तब गाँव में बिजली नहीं थी

अब शहर में मैं ख़ुद पंखा झलता हूँ
संघर्ष से जूझते लोगों की कहानियाँ पढ़ता हूँ
पंखा झलती माँ बराबर याद आती है
और शहर में बिजली है