भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाड ब्लेस अमेरिका / हैरॉल्ड पिंटर
Kavita Kosh से
फिर चल पड़े
उनकी सैनिक परेड के झटके
उल्लास के नृत्य में झूमते हुए
जैसे इतने बड़े संसार को फलांगते हुए
अमेरिका के ईश्वर की प्रार्थना करते हुए
गटर मृतकों से मरे हुए हैं
कुछ उनके साथ शामिल न हो सके
बाक़ियों ने गाने से इन्कार कर दिया
कुछ हैं जो अपनी आवाज़ें गँवा रहे हैं
कुछ हैं जो धुन भूल गए हैं
सारथियों के पास चाबुक है जो छलनी कर डालता है
तुम्हारा सर बालू में घसीटा जाता है
तुम्हारा सर कीचड़ में एक डबरा है
तुम्हारा सर धूल से बदरंग
तुम्हारे आँखें निकाल ली गई हैं और तुम्हारी तुम्हारी नाक
सिर्फ़ मृत शरीरों की दुर्गन्ध सूँघती है
और समूची मरी हवा जिन्दा है
अमेरिका के ईश्वर की महक में
मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : व्योमेश शुक्ल