भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत, खाब सा इक / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
खाब सा इक उनका वजूद है
हर तरफ बस वो ही मरदूद है

खाब सा इक …

सीखचों के पार उपर चांद है
चिमगादडों की इधर उछल-कूद है

खाब सा इक …

हवा है तेज धूल भी खूब है
खडक उनकी किधर मौजूद है
खाब सा इक …
1997