भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत द्वारे खड़ा / प्रशांत उपाध्याय
Kavita Kosh से
गीत सत्यम शिवम गीत है सुन्दरम
वेद की ये ऋचा गीत शाकुन्तलम
गीत है लक्षणा गीत है व्यंजना
गीत है आस्था गीत है भावना
जब मिलें ये हमारे तुम्हारे अधर
गीत है प्रीत की अनछुई कामना
भाव तट पर खड़ा कल्पना को लिये
शब्द का कर रहा स्वागतम स्वागतम
गीत है काँपती सी कोई एक नदी
गीत है आग में जलती पूरी सदी
गीत तो सत्य है गीत है कालजय
गीत फिर क्यों सहे कोई भी त्रासदी
गीत के पर लगा गीत को तू उड़ा
गीत हर लेगा सारा धरा का ये तम
आज छाया है जब ये कुहासा घना
गीत को तू नहीं एक तमाशा बना
गीत की बाँह को थाम ले प्यार से
गीत द्वारे खड़ा अनमना अनमना
गीत लिख देगा तब भाग्य के भाल पर
मंगलम मंगलम मंगलम मंगलम