भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुब्बारे-2 / नील कमल
Kavita Kosh से
लड़की एक नीला गुब्बारा है
जिसे पीला रंग प्यारा है
पीले सूट वाली
उस लड़की के शब्दकोष में
सबसे सुंदर शब्द है ‘पिया’
जिसे पुकारते हुए
वह नीला गुब्बारा हो जाया करती है ।