भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुल को अंगार कर गया है ग़म / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
Kavita Kosh से
गुल को अंगार कर गया है ग़म
सब हदें पार कर गया है ग़म
घर मेरा छोड़ने को कहता था
आज इन्कार कर गया है ग़म
क्या बतायें कि कैसे जीते हैं
जीना दुश्वार कर गया है ग़म
देखना मत बड़े-बड़े सपने
फिर ख़बरदार कर गया है ग़म
दिल में हर पल चुभन सी होती है
वक़्त को ख़ार कर गया है ग़म
इतना आसाँ नहीं सम्हल जाना
वार पर वार कर गया है ग़म
चोट खाकर भी मुस्कुराता हूँ
कितना दमदार कर गया है ग़म