भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गैया / लक्ष्मी खन्ना सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी प्यारी-प्यारी गैया
दूध खूब दे न्यारी गैया

चारा हरा इसे दूँ जब मैं
खाए भर हुंकारी गैया

बछड़ा इसका छोना-मोना
चाटे उसे दुलारी गैया
 
मक्खन वाला दूध सभी का
क्या भूरी, क्या 'कारी' गैया

बैल बनेगा बछड़ा मेरा
खुश-खुश कहे हमारी गैया

'कृष्ण-कन्हैया' मुझे चराएँ
कहे गर्व से न्यारी गैया

किसने छोड़ा बाज़ारों में
फिरती मारी-मारी गैया