भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गोडसे हिन्दू नहीं सनातन हत्यारा है / बोधिसत्व

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गोडसे
पहला राष्ट्रीय भक्त था

वह पहला
अन्तरराष्ट्रीय हत्यारा था

वह पहला
ग्लोबल नागरिक था
जिसने एक ग्लोबल हिन्दू की हत्या की।

किसी महान
हिन्दू को मारने वाला
पहला विश्व वधिक है गोडसे।

गोडसे हिन्दू नहीं सनातन हत्यारा है