भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग्रहण-दो / सुदर्शन वशिष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टी.वी. के भीतर बैठे
वृद्ध वैज्ञानिक यशपाल
उत्साहित हो चिल्लाएः
"ओ कोरेना! ओ डायमण्ड रिंग़!!"
लोग नाच उठे
पक्षी ठिकानों को जा रहे थे
लोग नाच रहे थे
अन्धेरा हो रहा था
लोग नाच रहे थे
उजाला हो रहा था
लोग नाच रहे थे।

जानते हैं लोग
यह खेल है सूरज का चाँद का
सभी जगह-जगह इकट्ठे हुए
ऐनकें खरीदीं
दफ़्तरों में छुट्टी हुई
नाचे,नहाए भी
आज भी
ग्रहण एक पर्व है।