भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घटना के तेवर भी देखो / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
घटना देखो
घटना के तेवर भी देखो
सुबह गिरीं जुड़वाँ मीनारें
विश्वहाट की
आँख खुल गई प्रलयंकर
शिव के ललाट की
झुलसी धरती
जलते ये सागर भी देखो
सुनो, चल रहा हाँका
आए चतुर शिकारी
साथ लाए हैं नई हवाएँ
वे हत्यारी
झील-किनारे
ढेर अस्थि-पंजर भी देखो
नई सदी है
आसमान हर ओर धुआँए
आये महुआवन से
हाथी भी पगलाए
क़त्ले-आम से
ज़ख़्मी गाँव-शहर भी देखो