भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर कहाँ है / नारायणलाल परमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर कहाँ है अब हमारा
सिर्फ़ जंगल रह गया है

घास-फूस की छत है केवल
बरामदे में बिछी चटाई
अलमुनियम की एक डेगची
बरसों पहले घर में आई
      सो रही अधपेट प्रतिदिन
      यही मंगल रह गया है

खालीपन है सारे घर में
पड़ा हुआ है चूल्हा ठंडा
भेदभरा व्यापार न कोई
और न कोई वाद-वितण्डा
      अँधियारे से जूझे ढिबरी
      एक दंगल रह गया है

रात-रात भर कीट पतंगे
केवल गुर्राते रहते हैं
ऊपर-ऊपर रोज़ हमारे
बस, षड़यँत्र यहाँ बहते हैं
      सिर्फ़ सूखी आँख का
      सूना कमंडल रह गया है ।