भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर घर आपस में दुश्मनी भी है / अहसन यूसुफ़ ज़ई
Kavita Kosh से
घर घर आपस में दुश्मनी भी है
बस खचा-खच भी हुई भी है
एक लम्हे के वास्ते ही सही
काले बादल में रौशनी भी है
नींद को लोग मौत कहते हैं
ख़्वाब का नाम ज़िंदगी भी है
रास्ता काटना हुनर तेरा
वर्ना आवाज़ टूटती भी है
ख़ूबियों से है पाक मेरी ज़ात
मेरे ऐबों में शाइरी भी है