भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
एक सुन्दर-सा घर बनायेंगे,
फूलों की बेलों से उसको
बड़े चाव से हम सजायेंगे।
सभी प्यार से वहाँ रहेंगे,
खुशियों से घर के आँगन का
कोना-कोना खूब भरेंगे।
घर में दादा-दादी होंगे,
मम्मी होंगी पापा होंगे,
प्यार करेंगी हमें बुआ जी
भाई बहन भी संग-संग होंगे।
अपनों के सँग-साथ प्यार से
घर स्वर्ग-सा सुन्दर बन जाता है,
बिना बच्चों के घर-आँगन तो
सूना सा हो जाता है।
एक सुन्दर-सा घर बनायेंगे,
फूलों की बेलों से उसको
बड़े चाव से हम सजायेंगे।