भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घुट घुट के जिया अगर तो जीना क्या है / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
घुट घुट के जिया अगर तो जीना क्या है
पतवार न हो जब तो सफ़ीना क्या है
आलामो-मसाइब से ओ डरने वाले
उम्मीद पे दिन काट, महीना क्या है?