भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घुड़सवार का गीत / फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काली चाँदनी में राहज़न के झनझना रहे हैं रकाब

काले घोड़े,
कहाँ लिए जा रहे हो पीठ पर
मुर्दा असवार?

राहज़न बेजान
कड़े करख़्त रकाब
हाथ से जिनकी छूट चुकी है लगाम
सर्द घोड़े
फूल-गन्ध चाकू की
क्या ख़ूब !

काली चाँदनी में
मोरिना पर्वतमाला के बाजुओं से
होता है रक्तपात !

काले घोड़े
कहाँ लिए जा रहे हो पीठ पर
मुर्दा असवार ?

सर्द घोड़े
फूल-गन्ध चाकू की,
क्या ख़ूब ?

काली चादँनी में
चीरती हुई चीख़ और अलाव की धार

काले घोड़े
कहाँ लिए जा रहे हो
अपना
मुर्दा असवार ?

अंग्रेज़ी से अनुवाद : गुलशेर खान शानी