भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घृणा के साथ सहवास सम्भव नहीं / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

घृणा के साथ सहवास सम्भव नहीं
सम्भव नहीं है
अपनी इच्छाओं के ख़िलाफ़
कीट-सा जीवन जीना
 
आदेशों-अध्यादेशों में गुम
हो चुका है भविष्य और
बीमे के किस्तों में बँट चुके हैं
सपने
अपनी आवाज़ भी लगती है
अजनबी की आवाज़
अपनी परछाईं भी लगती है
शत्रु की परछाईं
 
इसी तरह बुनते हैं जाल
इसी तरह अपने वजूद को
बन्दी बनाते हैं हम
जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिए
घृणा के साथ सहवास सम्भव नहीं
 
और वनवास के सारे
रास्ते बन्द हैं
घृणा के आलिंगन में
कोमल भावनाओं का जीवित रहना
सम्भव नहीं है