Last modified on 2 मई 2017, at 18:56

चंदा मामा / अनुभूति गुप्ता

चंदा मामा-चंदा मामा,
दूध-मलाई तुम खाओगे?
फिर बच्चों को बड़े प्यार से,
लोरी रोज सुनाओगे?
चंदा मामा-चंदा मामा,
डाँटेगी तब तुमको अम्मा।
अगर हमें परियों की प्यारी,
गाथा नहीं सुनाओगे।
खुद कम्बल ओढ़कर,
चुपचाप तुम सो जाओगे।