भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चकोरी का चन्दा से प्यार / राजा मेंहदी अली खान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चकोरी का चन्दा से प्यार

प्यारी प्यारी आँखों पे आँखें निसार
आँखें निसार, आँखें निसार
चकोरी का चन्दा से प्यार -२

ये रातें सुहानी ये प्यारा समा
मुहब्बत दीवानी उमंगें जवाँ,
छीन लिया आँखों ने दिल का क़रार
चकोरी का चंदा से प्यार -२

लगन से तेरी होके मैं चूर-चूर
जलूँ अपनी ही आग में दूर-दूर
छोटे से मेरे दिल में अरमाँ हज़ार
चकोरी का चन्दा से प्यार -२

वफ़ा तुम करोगे न मानेंगे हम,
हमारे हो तुम कहो खाके क़सम,
हसीनों के वादों का क्या ऐतबार
क्या ऐतबार, क्या ऐतबार
चकोरी का चंदा से प्यार -४

फ़िल्म : दामन (1951)