भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चतुर्दिक-नीरवता भरी संध्या में / समीर वरण नंदी / जीवनानंद दास
Kavita Kosh से
चारों ओर शान्ति और नीरवता भरी संध्या में
मुँह में खर पतवार लिए चुपचाप एक मैना उड़ती जा रही है,
परिचित राह पर धीरे-धीरे एक बैलगाड़ी जा रही है
सुनहरी फूस के ढूहों से पटा हुआ है आँगन।
दुनिया भर के उल्लू पुकारते हैं सेमल में,
घास में धरती की सारी सुन्दरता दिखाई दे रही है,
संसार का सारा प्यार हम दोनों के मन में-
आकाश फैला है शान्ति के लिए आकाश-आकाश में।