भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चन्दनी छाँह में / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी दीप की
साधना सीप की
अरगनी बन गई
तन गई रश्मियाँ सिन्धु से द्वार तक
रोशनी के खुले और पिछले सबक
हर मुसीबत मुई
मुस्कुराती हुई
चाँदनी बन गई
डाल कर बाँह में बाँह फिर से हमें
ये हवा ले चली चन्दनी-छाँह में
सिरफिरी घाम की
हर घड़ी शाम की
करधनी बन गई
टूटना अश्रु का थम गया, रुक गया
पर्वती कन्ध पर नील नभ झुक गया
मौन सम्वेदना
गन्ध की चेतना
सनसनी बन गई