भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चमकते चाँद से चेहरों के मंज़र से निकल आए / फ़ुज़ैल जाफ़री
Kavita Kosh से
चमकते चाँद से चेहरों के मंज़र से निकल आए
ख़ुदा हाफ़िज़ कहा बोसा लिया घर से निकल आए
ये सच है हम को भी खोने पड़े कुछ ख़्वाब कुछ रिश्ते
ख़ुशी इस की है लेकिन हल्क़ा-ए-शर से निकल आए
अगर सब सोने वाले मर्द औरत पाक तीनत थे
तो इतने जानवर किस तरह बिस्तर से निकल आए
दिखाई दे न दे लेकिन हक़ीक़त फिर हक़ीक़त है
अँधेरे रौशनी बन कर समंदर से निकल आए