भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चरणसिंह की जनता पार्टी / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
चरणसिंह की जनता पार्टी
गरज रही है
वैसे जैसे
महाकाश में गरज रहे हैं
बिन पानी के मेघ
सत्य शील से विमुख विशेष
झूठी आशा के फैलाए केश।
रचनाकाल: २८-०२-१९७७