चर्च और राष्ट्र / सरिता शर्मा / विलियम बटलर येट्स
कवि, यह एक नया मामला है,
बुजुर्गों की बैठक होने लायक मामला है;
चर्च और राष्ट्र की ताक़त,
उनकी भीड़ को उनके पैरों के नीचे कुचल देती है
आह मगर दिल की मय शुद्ध रहेगी,
मन की रोटी मीठी हो जाएगी।
वे कायरतापूर्ण गीत थे
सपने में और अधिक मत भटको;
क्या हुआ यदि चर्च और राष्ट्र
ही वह भीड़ हो जो दरवाज़े पर चिल्ला रही है!
अन्त में शराब गाढ़ी हो जाएगी,
रोटी का स्वाद खट्टा हो जाएगा।
मूल अँग्रेज़ी से सरिता शर्मा द्वारा अनूदित
लीजिए अब पढ़िए यही कविता मूल अँग्रेज़ी में
CHURCH AND STATE
HERE is fresh matter, poet,
Matter for old age meet;
Might of the Church and the State,
Their mobs put under their feet.
O but heart’s wine shall run pure,
Mind’s bread grow sweet.
That were a cowardly song,
Wander in dreams no more;
What if the Church and the State
Are the mob that howls at the door!
Wine shall run thick to the end,
Bread taste sour.