भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चलता-फिरता पारी / विष्णुचन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
विदाई
हँसी की एक बुनावट है
नहीं वह एक नदी है चेहरे पर...
चलती-फिरती।
नहीं वह चलता-फिरता पारी का शहर है
नहीं सभ्यता का है यह अविभाजित आकाश।
पारी तुम सजीव हँसी हो
मेरे लिए हो विदाई की हँसी।
क्या बूढ़ी हो गई है मेरी घुमक्कड़ी?
फिर भी हम दोनों हर कक्ष में
हँसी का अपना-अपना
नक्शा छोड़ आए हैं।