भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चलता राही जब मंज़िल को / रसूल हम्ज़ातव / मदनलाल मधु
Kavita Kosh से
चलता राही जब मंज़िल को
संग भला वह लेता क्या ?
रोटी लेता, मदिरा लेता ...
इनकी मगर ज़रूरत क्या ?
हम आदर - सत्कार करेंगें।
सिर आँखों पर, आने वाले !
रोटी तुम्हें पहाड़न देगी
और पहाड़ी मदिरा ढाले ।
चलता राही जब मंज़िल को
संग भला वह लेता क्या ?
ख़ंजर तेज़ साथ में लेता ...
उसकी मगर ज़रूरत क्या ?
यहाँ पहाड़ों में स्वागत है
किन्तु अगर कोई दुश्मन,
कहीं घात में होगा, उसका
हम छलनी कर देंगे तन ।
चलता राही जब मंज़िल को
संग भला वह लेता क्या ?
गीत साथ में अपने लेता ...
उसकी मगर ज़रूरत क्या ?
गीत यहाँ अद्भुत्त से अद्भुत्त
उनका कोई नहीं शुमार,
फिर भी चाहो तो संग ले लो
उसमें नहीं ज़रा भी भार ।
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : मदनलाल मधु