भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चल मेरी ढोलकी / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
चल मेरी ढोलकी ढमाक-ढम,
नानी के घर जाते हम।
चल मेरी ढोलकी ढमाक-ढम
नहीं रुकेंगे कहीं भी हम!
चल मेरी ढोलकी ढमाक-ढम,
दूध मलाई खाएँगे हम।
चल मेरी ढोलकी ढमाक-ढम,
मोटे होकर आएँगे हम।