Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 14:17

चल री मेरी मोटर कार / प्रकाश मनु

नदियाँ-पर्वत करती पार,
चल री मेरी मोटर कार।
दूर बहुत मुझको जाना है,
रस्ता भी तो अनजाना है।
दुनिया घूम-घामकर आऊँ,
सब पर अपना रोब जमाऊँ।
दिल्ली, बोम्बे या कलकत्ता,
चल री मोटर, चल अलबत्ता।
बढ़ा-बढ़ा अपनी रफ्तार,
चल री मेरी मोटर कार!