भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चल री मेरी मोटर कार / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदियाँ-पर्वत करती पार,
चल री मेरी मोटर कार।
दूर बहुत मुझको जाना है,
रस्ता भी तो अनजाना है।
दुनिया घूम-घामकर आऊँ,
सब पर अपना रोब जमाऊँ।
दिल्ली, बोम्बे या कलकत्ता,
चल री मोटर, चल अलबत्ता।
बढ़ा-बढ़ा अपनी रफ्तार,
चल री मेरी मोटर कार!