भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँदी के दिन-सोने के दिन / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँदी के दिन
सोने के दिन
खुशबू के टापू पर होने के दिन
 
फूलों के तट पर
चन्दन की नावें
आओ, उन्हें
मूँगे के वन तक पहुँचावें
 
आये फिर सपनों को बोने के दिन
चाँदी के दिन
सोने के दिन
 
धूप की हथेली पर
मेंहदी-रेखाएँ
आओ, उन्हें
सीपी के जल से नहलाएँ
 
सूरज को लहरों से धोने के दिन
चाँदी के दिन
सोने के दिन
 
चुटकी भर साँसों की
सिंदूरी बातें
आओ, उन्हें
जादुई गुफाओं में कातें
 
हुए साथ जंगल में खोने के दिन
चाँदी के दिन
सोने के दिन