भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चांदनी रात है / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
दिन उजला चांदनी रात है
मन में गम आँऽों में बरसात है
किसको-किसको कहूँ यह किस्सा
सुनने वाले हैं सब कोई न साथ है
जाते हैं गिर पिफसलकर जब कभी
पता चलता है अपनों का हाथ है
सुबह जो बोले साँझ नकारे
बड़े लोगों की यही तो बात है
लोग मुझपे क्यों लगे हुए हैं
उनसे जब न दर्शन न मुलाकात है।