भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चांद और पत्थर (1) / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
चांद तुम पत्थर-हृदय हो !
व्यर्थ तुमसे प्यार करना,
व्यर्थ है मनुहार करना,
व्यर्थ जीवन की सुकोमल भावनाओं को जगाना,
- जब न तुम किंचित सदय हो !
- जब न तुम किंचित सदय हो !
व्यर्थ तुमसे बात करना,
और काली रात करना,
प्राणघाती, छल भरा, झूठा तुम्हारा स्नेह बंधन ;
- चाहते अपनी विजय हो !
- चाहते अपनी विजय हो !
फेंक कर सित डोर गुमसुम,
देखते इस ओर क्या तुम ?
स्वर्ग के सम्राट, नभ-स्वच्छन्द-वासी ! रे तुम्हें क्या ?
- सृष्टि हो चाहे प्रलय हो !
- सृष्टि हो चाहे प्रलय हो !
सत्य आकर्षण नहीं है,
सत्य मधु-वर्षण नहीं है,
सत्य शीतल रुपहली मुसकान अधरों की नहीं है !
- तुम स्वयं में आज लय हो