भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चातक चकवी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
तुम सुरखाव जिसे कहते हो
वह तो चातक चकवी हैं
रंगबिरंगे पंखों वाला
कितना सुन्दर पक्षी है
नर पक्षी का रंग नारंगी
और सुनहरा होता है
ऊपर का रंग श्वेत श्याम
हरे रंग का होता है
मादा कंठी नहीं पहनती
नर के कंठी होती है
पूंछ भी काले रंग की होती
जोड़ी सुन्दर होती है
ये जोड़ें में ही रहते हैं
नदी किनारा इनका घर है
दिन में साथ-साथ नित रहते
लेकिन रात विछोह कराती
आर पर रहते नदिया के
मिलने को हर पल अकुलाती।