भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाय महज शब्द नहीं है / इधर कई दिनों से / अनिल पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर हूँ गुरुवर आपसे
कहता हूँ खुश हूँ लेकिन सच नहीं है ये
याद करता हूँ बराबर
शांत होकर लखता हूँ बीते अतीत को
चलना चाहता हूँ आगे
चाय का हवाला देकर रोकते हैं आप

अतीत में ही सही
व्यक्तित्व का अंश भर लेना चाहता हूँ
चाय के बहाने स्नेह के नेह में रूककर
हृदय की हूक भर स्मृतियों को
कर देना चाहता हूँ अर्पण
आप हैं कि डांटते हैं, पहले चाय पी ले

सच कहूं गुरुवर मेरे लिए चाय
महज शब्द नहीं है
सम्वेदना है मन की
वेदना है हृदय की
साथ इसके जुड़ी यादें हैं
पहली मुलाक़ात से उस आखिरी मिलन की
बोले थे जब आप “खुश रहना बेटा, अच्छा करना
उम्र तुम्हारी चिंता की नहीं, है चिंतन की”

तब नहीं पता था, यह भी सच है
पता अब चल रहा है
किसी काम के न रहने पर
बैठना अनावश्यक नहीं माना जाता
चाय के इंतज़ार में
बहुत कुछ अनकहा भी
है कहा जाता
नहीं रहा जाता एक बार आदत पड़ जाने के बाद

गुरुवर आपके सानिध्य में
चाय का मिलना
महज गले का तर होना नहीं है
आँख का नम होना भी जुड़ा है इसके साथ
नहीं रहती चाय इन दिनों संग तो
नहीं रहते पास आप
बेचैनी बढ़ जाती है मिलन की आस में
बिन आपके सच कहूं फिर से, तो जीवन उदास है