भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाहता तो हूँ मुक्त कर दूँ तुम्हें / राजेश शर्मा 'बेक़दरा'
Kavita Kosh से
चाहता तो हूँ कि
अब मुक्त कर दु तुम्हे
कविताओ के सिमित दायरे से
ताकि तुम उड़ सको खुद की
लम्बी उड़ान
बहुत सम्भव होगा कि
मन के पिंजरे से उड़ते शब्द
कर देते होंगे उद्देलित तुम्हारे मन को
ओर तुम हो जाती होगी
संभवतय परेशान
में खुद को नही देखना चाहता हूँ
तुम्हारी परेशानी का पितामाह
ईसलिए अब हो जाना चाहता हूँ,मैं खामोश
सदा-सदा के लिए
ताकि तुम फैला सको खुद के पँख
इस अनन्त आकाश में
लेकिन तुमको विदित हो
एक दिन तुम्हे ढूंढ ही लूँगा
शब्दो के बगैर भी