भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहा था इस रंगे-जहां में अपना एक ऐसा घर हो / तारा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहा था इस रंगे-जहां में अपना एक ऐसा घर हो
जहाँ जीवन जीस्त के कराह से बिल्कुल बेखबर हो

मुद्दत हुई जिन जख्मों को पाये, अब उनके
कातिल की चर्चा इस महफ़िल में क्यों कर हो

मैं क्यूँ रद्दे-कदह2चाहूँ, मैंने तो बस इतना चाहा टूटकर
भी जिसका नशा बाकी रहे, ऐसी मिट्टी का सागर हो

बदनामी से डरता हूँ, दिले दाग से नहीं, बशर्ते कि
वह दाग अन्य सभी दागों से बेहतर हो

हसरतों की तबाही से तबाह दिल का हाल न पूछो
तुमने पिलाया जो जहर, उसका कुछ तो असर हो