Last modified on 27 नवम्बर 2020, at 17:51

चाहे कितनी भी विराट / विजय सिंह नाहटा

चाहे कितनी भी विराट
क्यों न हो
ग़र, ये दुनियाँ
इंसानी अंगुलियों में गुथा शिल्प
बंजर धरती को बनाता
हर बार हरा भरा
और;
इस फैले हुए निर्जन द्वीप को
हर क्षण
जीवन से लदापदा; भरा पूरा
औ' आबाद?