Last modified on 11 अगस्त 2014, at 15:11

चाहे जितनी दूर जाऊँ / रणजीत साहा / सुभाष मुखोपाध्याय

मैं चाहे जितनी भी दूर जाऊँ
मेरे संग चला आता है
लहरों की माला गुँथी
एक नदी का नाम-
मैं चाहे जितनी भी दूर जाऊँ।

मेरी आँखों की पलकों के
लिपे-पुते आँगन में चले आते हैं
अनगिनत क़तारों में
लक्ष्मी के पाँव।

मैं चाहे जितनी भी दूर जाऊँ