भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहे दो ही शब्द हों / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहे दो ही
चार शब्द हों,
चाहे कुछ भी
नहीं कहें वो

लेकिन जब भी
भीतर उमड़ें
चट्टानों से फूट
बहें वो

उनको सुनने
चुप बैठूँगी,

जब आयेंगे
हांेठों पे उँगली दूँगी;
सुनना ही तो
कविता है!

चाहे कुछ भी
नहीं कहें वो।