भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़िया / कल्पना सिंह-चिटनिस
Kavita Kosh से
चिड़िया अपने पंखों पर
उतार लाती है धूप
हर सुबह।
चोंच भर दाने के लोभ में
नहीं आती चिड़िया
चिड़िया आती हैं,
घर की छत पर ठहरे
पानी में नहाती है,
और छोड़ जाती है
ढेर सारा सुख।
चिड़िया जो करती है रोज
कितना मुश्किल है
हमारे लिए।