भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़ियों के साथ-4 / मीना अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एलबम के अगले पन्ने पर
मैं हूँ और मेरे बड़े भाई
फिर मन लौट गया
अतीत की सँकरी पगडंडियों पर
याद आई भाई की
कठोर अनुशासनप्रियता
बात-बात पर डाँटना-मारना
या फिर दुतकारना
इसमें नहीं था
उनका कोई दोष
यह तो था शायद
उस समय की
सामाजिक व्यवस्था का खोट,
जो बेटे और बेटी में
रखती थी भेददृष्टि
दादी के लाड़-प्यार ने
बना दिया था भाइयों को
कुछ ऐसा ही !
हर विषम परिस्थिति का
हिम्मत से मुकाबला करना
आदत बन गई थी हमारी !
हमने समझाया मन को
कि हर विषम परिस्थिति का
हिम्मत से करे मुक़ाबला
और न टूटने दे स्वयं को !